देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्त कार्रवाई के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद देहरादून पुलिस ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सहारनपुर से देहरादून लाई जा रही नकली पनीर की 7 क्विंटल 20 किलो की खेप को पुलिस ने बरामद कर नष्ट किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है। एसएसपी देहरादून को गुप्त सूचना मिली थी कि चारधाम यात्रा में सप्लाई के लिए नकली पनीर की भारी मात्रा में खेप सहारनपुर से आ रही है। इस पर थाना रायपुर और एसओजी की संयुक्त टीम बनाई गई। पुलिस ने रायपुर क्षेत्र के अपर ईश्वर विहार में एक दुकान पर छापा मारा, जहां पिकअप वैन से पनीर की खेप उतारी जा रही थी।
दुकान और वैन से कुल 7 क्विंटल 20 किलो नकली पनीर बरामद किया गया। मौके पर पहुंचे फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने जांच के बाद इसे पूरी तरह नकली घोषित किया। गिरफ्तार आरोपियों में दुकान मालिक अब्दुल मन्नान और वाहन चालक आरिफ शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह पनीर सहारनपुर के जंगलों में स्थित एक फैक्ट्री से लाया गया था, जिसे मनोज, नरेंद्र चौधरी और शाहरूख चलाते हैं। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर तीन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। देहरादून पुलिस की सूचना पर सहारनपुर खाद्य सुरक्षा विभाग ने फैक्ट्री पर छापा मारकर 16 क्विंटल नकली पनीर, केमिकल और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। फैक्ट्री को तत्काल सील कर दिया गया है।