रामनगर। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के रामनगर में विगत दिवस सोमवार को बाघ ने एक विक्षिप्त व्यक्ति को अपना शिकार बना लिया और जंगल की ओर ले गया। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग व पुलिस टीम मौके पर पहुँची औऱ विक्षिप्त व्यक्ति की तलाश शुरू की। कई घण्टे उसकी तलाश करने के बाद टीम ने उसका शव को बरामद कर लिया।
नैनीताल पुलिस उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह के प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस सोमवार को शाम लगभग 7:30 बजे रामनगर क्षेत्र के धनगढ़ी के पास एक बाघ ने एक विक्षिप्त व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया और उसे अपने जबड़े में दबाकर जंगल की और ले गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पर पहुँची पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने विक्षिप्त व्यक्ति की तलाश शुरू की।
बता दें कि टीम ने सोमवार शाम को घटनास्थल के आस-पास जंगल मे विक्षिप्त व्यक्ति की काफी छानबीन की, लेकिन अंधेरा काफी होने के चलते टीम ने तलाशी अभियान रोक दिया। आज मंगलवार को फिर से टीम ने विक्षिप्त व्यक्ति की तलाशी के लिए अभियान चलाया। जिसमें टीम को सुबह के समय विक्षिप्त व्यक्ति का शव कोसी नदी के पास से बरामद किया। उसके एक पैर को बाघ ने खा लिया है।






