रामनगर। देश के प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के ढिकाला जोन में गुरुवार को बाघ ने हमला करके एक श्रमिक की जान ले ली। सीटीआर में एक पखवाड़ा में यह दूसरी बड़ी घटना है। सूत्रों के अनुसार ढिकाला में इन दिनों झाड़ी काटने का काम किया जा रहा है। आज सुबह कुछ श्रमिक ढिकाला कैंपस के बाहर झाड़ियां काट रहे थे। इसी दौरान बाघ ने रामू नाम के श्रमिक पर हमला कर दिया। बाघ उसे जंगल घसीट कर ले जाने लगा। लोगों ने शोर मचाया पर बाघ ने उसे नहीं छोड़ा। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कर्मी ने 12 राउंड गोलियां चलायी तब जाकर बाघ जगंल की ओर भाग।
इस घटना के बाद सीटीआर प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारी मौके पर पहुंचे। नेपाली मूल के श्रमिक की मौके पर मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए रामनगर लाया जा रहा है। एक पखवाड़ा में बाघ के हमले की दूसरी घटना है। इससे पहले 12 नवंबर को नेपाली मूल के ही शिवा गुरुम को भी बाघ ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया था। समाचार लिखने तक डीएफओ रामनगर दिगनाथ नायक से लगातार प्रयास के बावजूद संपर्क नहीं हो पाया हैं।