खटीमा। उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार बढ़ते जा रहा है। इसकी बानगी ऊधम सिंह नगर जिले में देखने को मिली। यहां जंगल किनारे शौच करने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया, और महिला को खिंचता हुआ जंगल की ओर ले गया। घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। बताया जा रहा है कि महिला चार बच्चो की मां हैं।
जानकारी के मुताबिक खटीमा के सुरई वन रेंज में सरपुडा नवदिया निवासी बिरजा की पत्नी बुधवार तड़के सुबह सरपुड़ा नवदिया इलाके में जंगल किनारे शौच करने के लिए गई थी, जहां घात लगाए बैठे बाघ ने महिला पर हमला कर दिया और महिला को खिंचता हुआ जंगल की ओर ले गया। वही ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की सूचना दी।
इधर डीएफओ तराई पूर्वी संदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीण ने घटना के संबंध में जानकारी दी है, जिसपर वन विभाग टीम को मौके पर जाने के लिए रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग टीम की के मौका मुआयना करने के बाद ही पूर्ण जानकारी दी जा सकती हैं।