खटीमा। खटीमा रेंज के जंगल में बाघ ने एक महिला को उस समय अपना शिकार बना डाला, जब वह जंगल में घास काट रही थी। बाघ के हमले पर अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर बाघ शव वही छोड़कर जंगल की और भाग गया। मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
वन विभाग रेज ऑफिस खटीमा महेश जोशी के अनुसार बनबसा फागपुर निवासी मुन्नी उम्र 35 वर्ष पत्नी कैलाशपुरी अन्य दो महिलाओं के साथ खटीमा रेंज के बनबसा छीनी कक्ष संख्या 06 में घास काट रही थी, कि घात लगाए बैठे बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। महिलाओं के शोर मचाने पर बाघ महिला को वही छोड़कर भाग गया। उन्होंने बताया कि वन विभाग की और से मृतक के परिवार को मुआवजा दिया गया है।
जंगल में घटित घटना की सूचना ग्रामीणों ने खटीमा रेंज के वनाधिकारियों को दी, जो टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इधर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और स्थिति को सामान बनाए रखा। बताया जा रहा है, कि पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।