हल्द्वानी। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आम-जनमानस में यातायात नियमों के पालन हेतु संपूर्ण प्रदेश स्तर पर 33 वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह (स्वच्छता पखवाड़ा) प्रचलित है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में जनपद नैनीताल स्तर पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातयात डॉ जगदीश चंद्र के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद की यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस द्वारा स्थानीय क्षेत्रीय जनता को यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसमें यातयात निरीक्षक हल्द्वानी राकेश मेहरा ने विगत दिवस मंगलवार को नैनीताल रोड मून सर्विस पॉइंट के पास स्थानीय जनता एवं वाहन चालकों को सुरक्षा सप्ताह से अवगत कराते हुये यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही दोपहिया वाहनों में हैलमेट का प्रयोग किये जाने की अपील व नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन न चलाये जाने संबंधी कानूनी नियमों से अवगत कराया गया। इस दौरान स्थानीय जनता एवं वाहन चालकों को सड़क दुर्घटना होने पर घायलों को तत्काल मदद करने तथा घायलों को दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार की भी जानकारी दी गई। इस दौरान मून सर्विस पॉइंट के ज़ुबैर खान, नजीब खान, मॉड इन्नोवेटिव केयर के अदनान खान, विशाल, रोबिन, फैज़ान, अरहम, व अन्य स्थानीय जनता एवं वाहन चालक मौजूद रहे।