देहरादून। सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक तीन युवकों को सीधे थाने तक ले आई। देहरादून में तीन युवकों ने अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए पिस्तौल जैसी दिखने वाली लाइटर से केक काटा और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और एसएसपी देहरादून के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को हिरासत में लिया गया। जांच में पता चला कि वीडियो हर्रावाला क्षेत्र का है और उसमें दिख रहे युवक अभिषेक (18), अमित कुमार (18) और कार्तिक जोशी (28) स्थानीय निवासी हैं।
पुलिस ने उनके पास से वीडियो में इस्तेमाल की गई नकली पिस्तौलनुमा लाइटर भी बरामद कर ली, जिसे उन्होंने बाजार से खरीदा था। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि 8 सितम्बर को अभिषेक का जन्मदिन था और सोशल मीडिया पर “फेमस” होने की चाहत में उन्होंने यह वीडियो बनाया। हालांकि यह पिस्तौल असली नहीं थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और तीनों युवकों पर पुलिस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई। देहरादून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की हरकतें न केवल कानून के खिलाफ हैं बल्कि समाज में गलत संदेश भी देती हैं। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की होड़ में ऐसी गतिविधियों से दूर रहें, अन्यथा कानून सख्ती से कार्रवाई करेगा।






