हल्द्वानी। शहर में जनसुरक्षा से खिलवाड़ करने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को काठगोदाम पुलिस ने समय रहते सबक सिखाया। चांदमारी क्षेत्र में स्कूटी पर सवार तीन युवक पिस्टल लहराते हुए नजर आए, जिसकी सूचना मिलते ही काठगोदाम थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी और स्कूटी को रोककर युवकों को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया कि युवक असली नहीं, बल्कि खिलौना पिस्टल लेकर भ्रमण कर रहे थे।
हालांकि सार्वजनिक स्थान पर हथियार जैसी वस्तु का प्रदर्शन किए जाने को पुलिस ने गंभीरता से लिया और तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत कार्रवाई करते हुए स्कूटी को सीज कर दिया गया। नैनीताल पुलिस ने इस घटना के माध्यम से आमजन को चेतावनी दी है कि हथियारनुमा वस्तुओं के साथ किसी भी प्रकार का अनुशासनहीन या भ्रामक आचरण सार्वजनिक स्थलों पर किया गया, तो सख्त वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जनसुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।