
देहरादून। विकासनगर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर समय पर कार्रवाई न करने और कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर देहरादून पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेश पर चौकी बाजार के प्रभारी उप निरीक्षक वैभव गुप्ता, चीता मोबाइल में तैनात हेड कांस्टेबल मनोज और कांस्टेबल नवबहार को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया गया है।
बताया गया कि चौकी बाजार क्षेत्र में नदी में अवैध खनन की सूचना मिलने के बावजूद समय पर मौके पर नहीं पहुंचने और आवश्यक कार्रवाई न करने को गंभीरता से लिया गया। पुलिसकर्मियों की इस लापरवाही से नाराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्वरित अनुशासनात्मक कदम उठाते हुए तीनों को तत्काल प्रभाव से लाइन भेज दिया।
Comments 1