हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में शुक्रवार को तीन शव और बरामद हुए हैं। इसमें एक शव कोसी नदी के तेज बहाव के चपेट में आयी सात साल की बच्ची का भी है। इस प्रकार कुमाऊं में मरने वालों की संख्या 61 पहुंच गयी है।
नैनीताल पुलिस मीडिया सेल के अनुसार रामगढ़ के शकुना गांव में 19 अक्टूबर को एक मकान में मलबा घुसने से एक कमरे में सो रहे नौ लोग जिंदा दफन हो गये थे। इनमें से कुछ लोगों का शव बरामद कर लिया गया था जबकि दो लोग लापता थे। एनडीआरएफ व पुलिस के जवानों की ओर से मौके पर मलबे से शवों को निकालने का कार्य चलाया गया। आज टीम को सफलता हाथ लगी और दो लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है।
रामनगर में 20 अक्टूबर को सात साल की बच्ची आलिया के कोसी नदी के तेज बहाव की चपेट में आने की खबर प्रकाश में आयी थी। पुलिस व स्थानीय लोगों की ओर से लापता बच्ची की तलाश के लिये तभी से लगातार अभियान चलाया जा रहा था। आज बच्ची का शव को कोसी नदी के किनारे झाड़ियों से बरामद कर लिया गया। इस प्रकार नैनीताल जनपद में मरने वालों की संख्या 34 पहुंच गयी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें