रूद्रपुर। उत्तराखंड की ऊधम सिंह नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटर साइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन शारित चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 14 मोटर साइकिल भी बरामद की गयी है। ऊधम सिंह नगर के एसएसपी डा. मंजूनाथ टीएस ने सोमवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रूद्रपुर, ट्रांजिट कैम्प, पंतनगर, किच्छा और गदरपुर से मोटर साइकिल चोरी की लगातार कई घटनायें प्रकाश में आयी थीं। चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिये रूद्रपुर कोतवाल नवीन बुधानी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और कुछ संदिग्धों के बारे में जानकारी हाथ लगी। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल तीन आरोपियों को प्रीति विहार के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से फर्जी नंबर लगी दो मोटर साइकिल भी बरामद हुई।
आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उनके कब्जे से चोरी की 12 मोटर साइकिल भी बरामद हुई।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उप्र और उत्तराखंड के तराई को निशाना बनाते हैं। उनका जाल बरेली, रामपुर और ऊधम सिंह नगर में फैला है। उन्होंने बरामद मोटर साइकिल पर रूद्रपुर, ट्रांजिट कैम्प, पंतनगर, किच्छा, गदरपुर, बरेली और रामपुर से हाथ साफ किया है। पुलिस से बचने के लिये शातिर गिरोह तत्काल मोटर साइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगा देते थे। साथ ही औने-पौने दामों में बेच देते थे।
आरोपियों ने बताया कि वह भीड़भाड़ एवं साप्ताहिक बाजारों को निशाना बनाते थे। गिरोह के सदस्य पहले रैकी करते थे और उसके बाद दोपहिया वाहन पर हाथ साफ कर लेते थे। बरामद मोटर साइकिल को उन्होंने करतारपुर रोड पर झाड़ियों में छिपा कर रखा था। वह उन्हें बेचने की योजना बना रहे थे। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में चोरी के मामले में चार मुकदमे दर्ज हैं।