टिहरी गढ़वाल। उत्तर प्रदेश से उत्तरकाशी की ओर जा रहे कांवड़ भंडारे के सामान से भरे ट्रक के ताछिला, फकोट के पास हादसे का शिकार हो जाने से तीन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 18 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद प्रशासन, पुलिस और SDRF की टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाया, वहीं जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने स्वयं मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव की निगरानी की और नरेंद्रनगर अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना। घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे की है जब यूपी-13-BT-8739 नंबर का ट्रक, जिसमें 21 श्रद्धालु सवार थे, ताछिला के पास अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर तोड़ते हुए पलट गया। सभी यात्री बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) के मोहल्ला कास्तवाडा के निवासी हैं और उत्तरकाशी में आयोजित भंडारे में हिस्सा लेने जा रहे थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल मौके पर पहुंचीं और बाद में नरेंद्रनगर अस्पताल जाकर उपचाररत घायलों से मुलाकात की। उन्होंने तहसील प्रशासन को निर्देशित किया कि घायलों के खाने-पीने और हरसंभव देखरेख की समुचित व्यवस्था की जाए। नरेंद्रनगर अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुनीता के अनुसार, एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो ने रास्ते में दम तोड़ दिया। एक घायल को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है और दो अन्य की प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता है, जबकि 14 लोग फ्रैक्चर और अन्य चोटों के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। तहसीलदार अयोध्या उनियाल ने बताया कि सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मात्र 15 से 20 मिनट में मौके पर पहुंच गईं और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य शुरू किया गया। ट्रक को हटाने के लिए पांच जेसीबी मशीनों का सहारा लिया गया।






