
देहरादून। केबिनेट मंत्री चंदन रामदास के आकस्मिक निधन के चलते उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इसके साथ ही उनकी अत्येंष्टि संस्कार संपन्न होने के दिन संबद्ध जनपद में अवकाश रहेगा। उस दिन सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
उत्तराखंड शासन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि परिवहन मंत्री के आकस्मिक निधन के चलते प्रदेश में 26 अप्रैल से 28 अप्रैल (तीन दिन) तक राजकीय शोक रहेगा। इस दौरान सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

इससे पहले सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी पत्र में आज यानी बुधवार को एक दिन का अवकाश घोषित करने की भी बात कही गयी है। पत्र में आगे कहा गया है कि जिस जनपद में केबिनेट मंत्री का अंतिम संस्कार संपन्न होगा, उस जनपद में तय तिथि को प्रदेश कार्यालय बंद रहेंगे। उनका अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया जायेगा। यहां बता दें कि पुष्कर सिंह धामी सरकार के केबिनेट मंत्री चंदन रामदास का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने बागेश्वर जिला अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्हें तबियत बिगड़ने पर आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।