रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर, काशीपुर और सितारगंज नगरों में पेयजल आपूर्ति की दशा बदलने वाली बड़ी परियोजनाओं को हरी झंडी मिल गई है। गुरुवार को सांसद नैनीताल-ऊधम सिंह नगर अजय भट्ट की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें प्रस्तावित योजनाओं को स्वीकृति दी गई। बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, विधायक तिलक राज बेहड़, महापौर दीपक बाली, महापौर विकास शर्मा सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि रुद्रपुर पेयजल परियोजना के तहत 457 किलोमीटर नई पेयजल लाइन, 10 नए शिरोपरि जलाशय और 14 नए नलकूप बनाए जाएंगे। इस परियोजना से नगर निगम क्षेत्र के 32 वार्डों में 25,659 घरों को मुफ्त पेयजल कनेक्शन मिलेगा, जिससे लगभग 1,32,143 की आबादी को लाभ होगा। इसी तरह, काशीपुर में भी 457 किलोमीटर लंबी नई लाइन, 10 जलाशय और 14 नलकूप स्थापित किए जाएंगे। यहां भी 32 वार्डों के 25,659 घरों तक निःशुल्क पेयजल कनेक्शन पहुंचाया जाएगा, जिससे 1,32,143 लोग लाभान्वित होंगे।
सितारगंज में 146 किलोमीटर नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी, 4 नए जलाशय और 5 नलकूप बनाए जाएंगे। इस परियोजना से 13 वार्डों के 8,529 घरों तक पेयजल कनेक्शन पहुंचेगा और 42,645 की आबादी को राहत मिलेगी। यूयूएसडीए अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के तहत सभी घरों को निःशुल्क कनेक्शन दिए जाएंगे और सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य भी ठेकेदार की जिम्मेदारी होगी। सांसद ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि नगर निगम और नगर पालिकाओं में विस्तृत प्रस्तुतिकरण कर योजनाओं को शीघ्र क्रियान्वयन के चरण में लाया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं की स्वीकृति से जिले के शहरी क्षेत्रों में पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा। बैठक का समापन जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित कर किया।













