- मुखानी पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, सोने की दो चेन और मंगलसूत्र बरामद
हल्द्वानी। श्रद्धालुओं की भीड़ में चेन और मंगलसूत्र चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर मुखानी थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत दिल्ली के कल्याणपुरी क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले पति-पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पीली धातु की दो चेन, एक मंगलसूत्र और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है। यह कार्रवाई उस समय शुरू हुई जब 20 मई को बसंती देवी नामक महिला ने मुखानी थाने में शिकायत दी कि बालकनाथ मंदिर में भागवत कथा के दौरान कुछ अज्ञात महिलाओं ने उसकी चेन और अन्य महिलाओं के गले से मंगलसूत्र चोरी कर लिए। इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान घटनास्थल के CCTV फुटेज खंगाले गए, जिनमें संदिग्ध महिलाएं और एक स्विफ्ट कार DL 01 ZC 9704 नजर आई।

पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश देकर 22 मई को गुसाईपुर तिराहे के पास से मयूरी, संतोष और सुशील कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कैचीधाम घूमने आए थे और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जानकारी मिली थी कि बालकनाथ मंदिर में धार्मिक आयोजन चल रहा है। भीड़ का फायदा उठाकर इन्होंने चैन स्नैचिंग की और मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों में मयूरी और सुशील पति-पत्नी हैं, जो पहले भी 2022 में हिमाचल के कालाअंब थाना क्षेत्र से चैन स्नैचिंग के आरोप में जेल जा चुके हैं। आरोपियों का एक अन्य साथी भावना, जोकि चंद्रकांत की पत्नी है, फिलहाल फरार है जिसकी तलाश जारी है। एसएसपी नैनीताल ने इस सफल कार्रवाई पर पुलिस टीम को 2500 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।






