हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रूद्रपुर। उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही अस्त्र-शस्त्रों की मांग भी बढ़ गयी है। उधमसिंह नगर पुलिस ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सीमा से 14 तमंचों और 22 गोलियों के साथ तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक दम्पत्ति शामिल है। उधमसिंह नगर पुलिस के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने साथ ही उप्र सीमा पर तस्करी के खिलाफ चैकसी बढ़ा दी गयी है। उप्र के बरेली जनपद से सटी सीमा पर पुलभट्टा पुलिस की ओर से जांच की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध कार संख्या यूपी 25 सीवाई 3696 को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक कार को मोड़ कर वापस भागने लगा।
पुलिस ने कार को सीमा पर ही रोक लिया। कार की तलाशी ली गयी तो उसमें से 14 तमंचे व 22 कारतूस बरामद हुए। कार में सवार तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में एक दम्पति राकेश कुमार पुत्र जागन लाल व उसकी पत्नी गीता देवी निवासी वार्ड नंबर एक, कस्बा शेरगढ़, बरेली, उप्र शामिल है। तीसरा आरोपी मतलूब खान पुत्र बुंदन खान निवासी वार्ड नंबर 06, मोहल्ला कागर थाना शेरगढ़, बरेली, उप्र है। आरोपियों ने बताया कि वह बरामद असलाह को बिक्री के लिये उधमसिंह नगर के किच्छा ले जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ पुलभट्टा थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें