हरिद्वार। पुलिस ने जमीन के फर्जी मालिक बनकर लाखों रुपये हड़पने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने एक भूमी स्वामी की जगह फर्जी युवक को खड़ा कर एक बड़ी ठगी की घटना को अंजाम दिया था। मामला 2 अगस्त 2023 का है, जब वादीनी सूरजमुखी उर्फ सारिका पत्नी दीपक कुमार सिंह निवासी अम्बेडकर नगर कालोनी थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश ने थाना भगवानपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप था कि उनकी ग्राम शिकोहपुर स्थित लगभग 9 बीघा जमीन को आपराधिक षडयंत्र के तहत बेचा गया है।
इस आधार पर थाना भगवानपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में विवेचना के दौरान धारा 467/468/471 भादवि की बढ़ौतरी की गई। पुलिस टीम ने नामजद आरोपी पप्पूराम को 28 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया और उसकी पूछताछ के आधार पर फर्जी भूमी स्वामी (दीपक) बने लोकेश कुमार और उसके सहयोगी मंजीत सिंह को 29 अगस्त 2024 को औद्योगिक क्षेत्र बहादरबाद से पकड़ा। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शहजाद अली कुमार, हेड कांस्टेबल निर्मल जोशी, हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल परम सिंह शामिल रहे।