- रुद्रपुर पुलिस की कार्रवाई में तीन अवैध हथियार बरामद
रुद्रपुर। दीपावली के मौके पर तमंचे से फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों को रुद्रपुर के रम्पुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए तीनों को अवैध तमंचों के साथ हिरासत में लिया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तीन अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं, जिनमें 12 बोर और 315 बोर के दो अन्य तमंचे शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, 31 अक्टूबर को रेशमबाड़ी, रुद्रपुर में एक विवाद के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने तमंचे लहराकर भय का माहौल बना दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे। प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में रम्पुरा पुलिस ने तीनों आरोपियों प्रिंस उर्फ पंछी, पंकज कुमार और अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। पुलिस टीम में एसएचओ मनोज रतूड़ी, एसएसआई ललित रावल, एसआई नवीन बुधानी, एएसआई नवीन जोशी, कांस्टेबल अमित जोशी, जगदीश पाठक, महेंद्र कुमार और ध्यान सिंह शामिल रहे।