- हत्या और लूट के मामलों में वांछित थे बदमाश, पुलिस ने खेतों से दबोचा
- वारदात के बाद फरार आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, तमंचे और कारतूस बरामद
हरिद्वार। लंढौरा में दो भाइयों पर गोली चलाने वाले कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने लगातार दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 28 फरवरी 2025 की शाम की है, जब बदमाश निपुल उर्फ छोटा, सन्नी उर्फ प्रशांत, अंकुश उर्फ रांझा और उनके अन्य साथियों ने लंढौरा कस्बे में स्थित मुकर्रम की कन्फेक्शनरी दुकान के सामने इकराम और ताजिम नामक दो भाइयों पर पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद के बाद गोली चला दी। इस हमले में इकराम की मौत हो गई, जबकि ताजिम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मृतक के परिजन ने थाना मंगलौर में मामला दर्ज कराया।

घटना के खुलासे के लिए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस ने जांच तेज कर दी। संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। 2 मार्च की रात 12 बजे के करीब पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्प्लेंडर बाइक को रोका, लेकिन बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि दो अन्य बदमाश गन्ने के खेतों में भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सन्नी उर्फ प्रशांत (घायल), अंकुश उर्फ रांझा और अभिषेक उर्फ रोबिन के रूप में हुई। तीनों के कब्जे से .315 बोर के देशी तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद हुए। जांच में पता चला कि तीनों पर हत्या, लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं।






