रूद्रपुर। ज्वैलर्स की दुकान में नकबजनी कर लाखों के कीमती आभूषण और धनरशि पर हाथ साफ करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया हुए माल भी बरामद कर लिया है। एसएसपी ने घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को ढाई हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फुलसुंगा के थाना ट्रांजिट कैम्प में अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार नाम से ज्वैलर्स की दुकान चलाने वाले प्रांजल रस्तोगी ने अपने दुकान से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी दुकान में 27 जून को अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में दुकान के चैनल गेट का ताला तोड़कर दुकान से करीब 15 किलोग्राम चांदी के जेवर, 500 ग्राम सोने के जेवरात व नगद 5 लाख रुपये चोरी कर लिये थे।
चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए डा. मंजूनाथ टी.सी के निर्देश पर विभिन्न विभिन्न टीमें गठित की गयी। पुलिस ने सीसीटीवी और फिंगर प्रिन्ट के आधार पर आरोपियों मोहित पाल निवासी स्वास्तिक इन्कलेव फुलसुंगा, आकाश कुमार निवासी ग्राम-भगवानपुर तिवारी जिला देवरिया हाल निवासी फुलसुंगा और सूरज कश्यप निवासी पुरैनिया तला जिला रामपुर हाल-रुद्राक्ष कालौनी फुलसुगां को गंगापुर लकड़ी के टाल के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस से उनके पास से ज्वैलर्स की दुकान से चोरी हुआ माल बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार मोहित पाल के खिलाफ थाना ट्रांजिट कैम्प और थाना किच्छा में मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 2500 रूपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है।