हल्द्वानी। सड़क चौड़ीकरण के लिए वृक्षों का कटान और पेड़ों की लॉपिंग के लिए विद्युत विभाग द्वारा कल से शटडाउन किया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर रोड पर 19 जुलाई को फूलचौड़ फीडर से बजरंग एसोसिएट के पास 11 किलोवाट की लाइन में प्रातः 10 से तीन बजे तक शटडाउन लिया जायेगा।
वहीं स्टेडियम सरस मार्केट के पास वृक्षों का कटान व लॉपिंग कर कटान कार्य 20 जुलाई को किया जाएगा। इसके लिए प्रातः 9 बजे से 2ः00 बजे तक शटडाउन किया जायेगा। विदित हो कि विद्युत विभाग सड़क के बीच में आ रहे और जान माल के लिए खतरा बने वृक्षों के कटान कार्य और पोल शिफ्टिंग कर रहा है।







