हल्द्वानी। नगर निगम के पास एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने यातायात को कुछ देर तक रोककर बैग की तलाशी ली। बैग में संदिग्ध वस्तु न मिलने से पुलिस ने राहत की सांस ली। स्वंतत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है, और पुलिस को नगर निगम के पास स्थित कूर्मांचल बैंक के पास संदिग्ध बैग होने पड़े की सूचना मिली।
पुलिस ने एहतियात बरतते हुए बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया। पुलिस व बम निरोधक दस्ते के साथ ट्रैफिक रोककर बैग की तलाशी ली। बैग किसी महिला का था जो शायद यहां पर छूट गया होगा। हालाकि पुलिस सीसीटीवी कैमरे से बैग रखने वाले को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है। सीओ नितीन लोहनी ने बताया कि बैग में कपड़े आदि मिले हैं, और सीसीटीवी फुटेेज के आधार पर बैग स्वामी की तलाश कर रही है।