हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में बीते दिनों पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामला में पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर कोतवाली मंगलौर में 07 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक भरतवीर की जमीन अपने ही गांव के राजेश आदि के खेत से लगी थी। दिनांक 22-04-24 की रात मृतक द्वारा अपने खेत मे पानी भरने पर कुछ पानी रिस कर पड़ोसी के खेत मे चला गया। उन्होंने बताया कि इस बात पर पहले विपक्षियों ने मृतक के साथ पहले सुबह और उसके बाद दिन में कई बार फोन पर गाली गलौच कर जाने से मारने की धमकी दी और खेत पर आने के लिए बार-बार उकसाया। मृतक के खेत में आने पर पहले से हथियार लेकर हत्या की योजना बनाए बैठे आरोपियों ने मृतक की माता एवं पारिजनो के मौजूदगी में पहले मृतक के साथ लाठी-डण्डे से मारपीट की और आरोपी नकुल ने भरतबीर को तमंचे से गोली मार दी।
एसएसपी ने बताया कि मौके से फरार हुए सभी आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर देने के चलते उनकी लोकेशन खोजना पुलिस के लिए एक चुनौती कार्य हो चुका था। तथा दोनों ही पक्ष एक ही बिरादरी के होने के कारण कहीं से किसी प्रकार का कोई भी क्लू नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने बताया कि मैन्युअल तरीके से खोजबीन करते हुए पुलिस टीम ने उत्तर-प्रदेश के मेरठ, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर आदि स्थानों पर रह रहे रिश्तेदारों पर दबिश देने के साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इधर हरिद्वार पुलिस के लगातार किए जा रहे प्रयासों के बीच पुलिस टीम ने बीती एक मई को मुखबिर की सूचना पर तीन हत्यारोपियों नकुल उर्फ काला पुत्र बृजेश, धीरज पुत्र राजेश व कुलबीर पुत्र कालूराम को चौकी नारसन क्षेत्र से दबोचने में कामयाबी हासिल की। गिरफ्त में आए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस एवं टूटे हुऐ बेसबाल के डण्डे बरामद कर आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम अब अन्य नामजद आरोपियों की तलाश के साथ हत्या में प्रयुक्त हथियार उपलब्ध कराने वालों की भी तलाश कर रही है।