हल्द्वानी। बीते दिनों रिटायर दरोगा के घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए मामले में तीन आरोपियों को लाखों के जेवर के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मुखानी थाना क्षेत्र के रिटायर दरोगा बसन्त कुमार निवासी उदयलालपुर आरटीओ रोड के घर में में बीते 29 सिंतंबर को सेंध लगाकर लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर लिया था। एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम व एसओजी ने 100 से अधिक कैमरों को खंगाल कर उज्जवल परगाई निवासी जीतपुर नेगी, सुभाष दिवाकर निवासी देवलचौड़ और विजेन्दर कुमार निवासी ग्राम हरिनगर अक्सोसा मुक्तेश्वर हाल राजपुरा को लगभग साढ़े चार लाख रुपए के सोने के आभूषण सहित गोविन्दपुर गढ़वाल में बगीचे के पास गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उनके पास से 1 जोड़ी पौजी, 1 मंगलसूत्र, 1 जोड़ी कंगन और 1 जोड़ी पायल बरामद की है। आरोपियों ने बताया कि हम दिन में घरो की रेकी कर रात में पड़े घरों का ताला तोड़कर जेवर व नगदी चोरी कर आपस में बांट लेते हैं। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थाना मुखानी के थानाध्यक्ष मुखानी रमेश सिंह बोहरा, चौकी प्रभारी आम्रपाली अनिल कुमार, चौकी प्रभारी आरटीओ रोड प्रीती, एसआई रवीन्द्र राणा, कानि. इसरार नबी, कानि. रविन्द्र खाती, कानि. महबूब अली, कानि. चन्दन सिंह, कानि. मनीष उप्रेती, कानि. सुनील आगरी व एसओजी की टीम में प्रभारी एसओजी राजवीर सिंह नेगी, व हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह शामिल रहे।