हरिद्वार। मंगलौर क्षेत्र के ग्राम हरजौली जट्ट में ग्राम प्रधान उपचुनाव के बाद निकाले गए विजय जुलूस के दौरान हुई फायरिंग का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में एक युवक को फायरिंग करते हुए देखा गया, जिसे लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, 10 अक्टूबर को ग्राम प्रधान उपचुनाव के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें प्रत्याशी पिंकी को विजयी घोषित किया गया। विजय के बाद समर्थकों द्वारा नारसन ब्लॉक से होते हुए एक विजय जुलूस निकाला गया।
जुलूस के दौरान रमन पुत्र वीर सिंह, निवासी ग्राम हरजौली जट्ट, ने तमंचे से फायरिंग की, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी युवक रमन को नसीरपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उ0नि0 राकेश डिमरी, अ0उ0नि0 नरेन्द्र राठी, हे0कानि0 विकास, कानि0 नरेश शामिल हैं।