हल्द्वानी। आज़ाद नगर लाईन नंबर 17 निवासी मोहम्मद फैजान अन्सारी पुत्र फय्याज हुसैन ने विगत 1 फरवरी 2022 को थाना हल्द्वानी पुलिस को एक तहरीर उनके साथ हुई ठगी के संबंध में सौपी थी, जिसपर थाना हल्द्वानी पुलिस ने कार्यवाही कर जांच शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया। फैज़ान ने अपनी तहरीर में कहा था कि उनके मोबाईल नम्बर पर एक मोबाईल नम्बर से दिनांक- 19 जनवरी, 2022 को फोन आया। फोन करने वाली महिला ने बताया की वह नोयडा स्थित देवेश इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड (कॉमन सेवा केंद्र), बी-951 टॉवर-2 आईटीएचयूएम टॉवर, प्लॉट नंबर- ए 40 सेक्टर 62 नोएडा, गौतम बुद्ध नागा – 201301, उत्तर प्रदेश से बात कर रही है।
उक्त महिला द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कॉमन सेवा केंद्र का कार्य किया जा रहा है, जिसमे सभी जन सुविधाये दिये जाने हेतु लाईसेन्स दिये जा रहे है, और उक्त महिला द्वारा अपनी कम्पनी का पेन कार्ड नम्बर व अन्य दस्तावेज भेजे उक्त महिला द्वारा बताया गया कि उक्त कॉमन सेवा सेंटर नोयडा में स्थित है तथा रजिस्ट्रेशन कर वेबसाईट का लिंक दिया, यूसर आईडी भी दी, लेकिन सर्विस एक्टिवेट करने के लिये उक्त महिला व उसके अन्य साथीयो द्वारा रुपये – 27040-/- (सत्ताईस हज़ार चालीस) ठग लिये और आईडी आज दिनांक तक भी – कुल चालू नहीं की गई है। बस पोर्टल पर आई डी दर्शायी गई है, लेकिन कोई भी सर्विस चालू नही है। उक्त लोगो द्वारा एक राय होकर मेरे से गलत रुपये – 27040-/- (सत्ताईस हज़ार चालीस) प्राप्त कर मेरे साथ धोखाधडी कर गम्भीर तरह से अपराध कारित किया है।