हल्द्वानी। रामलीला मोहल्ला निवासी जगमोहन बगडवाल की विगत 24 जुलाई की रात्रि को ऑल्टो कार चोरी हो गई थी। जिसके संदर्भ में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वाले व्यक्ति दीपक कश्यप उम्र 27 वर्ष पुत्र हरिओम कश्यप निवासी वार्ड न0 01 गांधी नगर को विगत रात्रि बनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत ला0 न0 08 से गिरफ्तार किया गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी विगत रात्रि फिर से किसी गाडी को चोरी करने की फिराक मे घूम रहा था। जिसे उप निरीक्षक पंकज जोशी द्वारा पुलिस बल के साथ किसी घटना को अंजान देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। जिस संबन्ध थाना बनभूलपुरा पर पूर्व से ही मुकदमा एफ.आई.आर न0- 225/22 धारा 379/411 भादवि0 पंजीकृत है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक पंकज जोशी, कानि0 अमनदीप सिह, कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा, कानि0 दिलशाद अहमद शामिल रहे।