- उत्तराखण्ड में नामांकन प्रक्रिया जोरों पर, ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्य पदों के लिए सर्वाधिक रुचि
देहरादून। उत्तराखण्ड में पंचायत चुनावों की तैयारी अब पूरी रफ्तार पकड़ चुकी है। राज्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 1 और 2 जुलाई को नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। दो दिनों में कुल 50,553 नाम निर्देशन पत्र बिक चुके हैं, जिससे चुनावी सरगर्मी साफ झलक रही है। राज्य के सभी जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 1 जुलाई को कुल 22,321 नाम निर्देशन पत्र बिके थे, जबकि 2 जुलाई को यह संख्या बढ़कर 28,232 पर पहुंच गई।

ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए सबसे अधिक उत्साह देखा गया। इस पद के लिए 16,339 नाम निर्देशन पत्र खरीदे गए, जिनमें से 10,274 केवल 2 जुलाई को बेचे गए। ग्राम प्रधान पद के लिए भी भारी रुचि दिखाई गई है, जहां दो दिनों में 20,209 नामांकन पत्र बिके हैं। इसी प्रकार, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु कुल 11,385 नाम निर्देशन पत्र बिके, जबकि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 2,620 नामांकन पत्र खरीदे गए। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि पंचायत स्तर पर लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं और ग्रामीण जनता अपने स्थानीय नेतृत्व को लेकर सजगता से हिस्सा ले रही है। आगामी दिनों में नामांकन प्रक्रिया और तेज़ होने की संभावना है। निर्वाचन विभाग द्वारा जिलों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।