हल्द्वानी। हल्द्वानी में अतिक्रमण के नाम पर चल रही प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। क्षेत्रीय विधायक सुमित हृदयेश ने गुरुवार को पंचेश्वर मंदिर परिसर में प्रशासन द्वारा लगाए गए आपत्ति कैंप का दौरा कर कड़ी नाराजगी जाहिर की और इसे प्रशासन की एकतरफा और जनविरोधी कार्यवाही बताया। विधायक ने कहा कि प्रशासन लगातार गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को नोटिस भेजकर भय का माहौल बना रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुभाष नगर सहित कई क्षेत्रों में आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद अब तक प्रशासन ने न तो कोई संतोषजनक जवाब दिया और न ही पारदर्शिता दिखाई।
विधायक सुमित हृदयेश ने तीखे तेवर में कहा कि “यह हल्द्वानी है, कोई खेल का मैदान नहीं जहाँ कोई भी बाहरी अधिकारी आकर अपनी सनक थोपे। मैंने इन गलियों में अपना बचपन बिताया है, हर परिवार से मेरा जुड़ाव है। एक भी गरीब का मकान टूटा तो मैं सड़क से विधानसभा तक हल्ला बोलूँगा।” विधायक ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि बिना सभी आपत्तियों का निस्तारण किए यदि कोई तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई तो वे जनता के साथ सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने प्रशासन को पारदर्शिता बरतने और हर परिवार की सुनवाई सुनिश्चित करने की मांग की। अतिक्रमण को लेकर चल रही इस तनातनी के बीच अब मामला सियासी रूप से और गर्माता दिखाई दे रहा है।