हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी ने शहर को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्य नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने गौलापार स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण कर वहां स्थापित दूसरी प्रोसेसिंग मशीन का शुभारंभ किया। उनके साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। नई मशीन के चालू होने से अब पुराने एकत्रित अपशिष्ट के निस्तारण की प्रक्रिया दोगुनी तेजी से पूरी की जा सकेगी।
मुख्य नगर आयुक्त ने बताया कि नगर क्षेत्र में प्रतिदिन बड़ी मात्रा में कचरा एकत्र होता है, ऐसे में दूसरी प्रोसेसिंग मशीन से न केवल निस्तारण क्षमता बढ़ेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता मिशन को भी नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य हल्द्वानी को स्वच्छ, स्वस्थ और हरित शहर के रूप में विकसित करना है। इसके लिए ट्रंचिंग ग्राउंड पर आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है।








