
- प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से हटाया, जांच में सहयोग के आदेश
देहरादून। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, ईसी रोड देहरादून की प्रधानाचार्य शैला जोशी को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना और अभिभावकों से दुर्व्यवहार के आरोप में स्कूल प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि प्रधानाचार्य को विद्यालय की प्रमुख के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करने की गंभीर चूक पर निलंबन का निर्णय लिया गया है। साथ ही उन्हें जांच में सहयोग के लिए एसजीआरआर कालिदास रोड स्थित शाखा में उपस्थित रहने और विद्यालय से संबंधित समस्त दस्तावेज व कार्यभार कुमारेशा शर्मा को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जड़ एक छात्र को नौवीं कक्षा में प्रवेश देने से इंकार करने और उसके अभिभावक पर अन्यत्र स्कूल में प्रवेश का दबाव बनाने से जुड़ी है।
इस संबंध में अभिभावक ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में यह भी बताया गया कि विद्यालय घर के समीप होने के कारण वे अपने बच्चे को वहीं पढ़ाना चाहते थे, लेकिन प्रधानाचार्य की जिद के चलते उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ा। इसी तरह की अन्य शिकायतें भी कई अभिभावकों द्वारा दर्ज कराई गईं, जिनमें प्रधानाचार्य द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की बात सामने आई। मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए छात्र को उसी विद्यालय में प्रवेश देने और अभिभावकों पर किसी भी तरह का दबाव न बनाए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। उन्होंने प्रधानाचार्य को कार्यालय बुलाकर जवाब देने को भी कहा, लेकिन न तो वह उपस्थित हुईं और न ही फोन पर संतोषजनक उत्तर दे पाईं। ऐसे में विद्यालय प्रबंधन को कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अनुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाना पड़ा।