- सभी सरकारी व गैर-सरकारी कर्मियों को मिलेगा मतदान का अवसर
रुद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत रुद्रप्रयाग जनपद में 24 जुलाई को होने वाले पहले चरण के मतदान के दृष्टिगत मतदान दिवस को सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन द्वारा आदेश जारी करते हुए सभी संबंधित संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि मतदान में नागरिकों की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित हो।
निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, जनपद के तीनों विकास खंडों में आने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में निवास करने वाले सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्द्ध सरकारी संस्थाओं, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारी, कारीगर व मजदूर सभी को 24 जुलाई गुरुवार को मतदान हेतु सवेतन अवकाश प्रदान किया जाएगा। इस दौरान संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित कोषागार एवं उपकोषागार भी बंद रहेंगे। प्रशासन की ओर से यह निर्णय लोकतंत्र की मजबूती और अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।





