रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सपेस न्यूज़/हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के सफ़ाई कर्मचारियों का एक धड़े देवभूमि सफ़ाई कर्मचारी संघ के बैनर तले विगत 19 जुलाई से हड़ताल पर हैं।
वही साफ सफाई को लेकर शनिवार के दिन सफाई कर्मचारियों के आपसी गुटों में कहासुनी हो गई थी, जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी गई थी। जिसमें पुलिस के द्वारा एक पक्ष के कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके विरोध में दूसरा पक्ष भी सड़कों पर उतर आया और कोतवाली में धरना देने लगे।
साथ ही कहने लगे कि हमारे निर्दोष लोगों को पुलिस बेवजह सत्ता पक्ष के दबाव में फंसा रही है, गिरफ्तार लोगों को तुरंत छोड़ा जाए जिस पर पुलिस अधिकारियों के द्वारा धरनारत कर्मचारियों व नेताओं को समझाया जा रहा है, कि कानून अपना काम कर रहा है, आप यहां से जाओ पर समाचार लिखे जाने तक सफाई कर्मचारी कोतवाली में ही मौजूद थे।
वहीं हड़ताल में शामिल ना होने वाले सफाई कर्मचारियों के द्वारा मछली बाजार में मौजूद गंदगी व कूड़े की सफाई कराई जा रही थी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें