- हरिद्वार पुलिस की चेकिंग अभियान में बड़ी सफलता
- 2.25 लाख के नकली नोट बरामद
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे सख्त चेकिंग अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों से 500 रुपये के 451 नकली नोट (2 लाख 25 हजार 500 रुपये), दो बाइक, लैपटॉप, प्रिंटर, और नोट छापने के अन्य उपकरण बरामद किए हैं। गिरोह के मास्टरमाइंड मोहित और विशाल ने YouTube से नकली नोट छापने की ट्रेनिंग ली थी और देहरादून के सुद्धोवाला में किराए के मकान में ये अवैध कारोबार चला रहे थे। आरोपी इन नकली नोटों का इस्तेमाल छोटी-मोटी खरीदारी में कर, असली नोट प्राप्त कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार, कोतवाली रानीपुर पुलिस ने सुमन नगर पुलिया के पास संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दो मोटर साइकिलों पर सवार चार लोगों को रोककर पूछताछ की। तलाशी के दौरान उनके पास से 500 के 44 नकली नोट, कुल 22 हजार रुपये बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे देहरादून के सुद्धोवाला प्रेमनगर इलाके में किराए के मकान से लैपटॉप और प्रिंटर की मदद से नकली नोट बनाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने इस जानकारी के आधार पर आरोपी मोहित और विशाल को देहरादून से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 500 के 407 नकली नोट, कुल 2.03 लाख रुपये और लैपटॉप, प्रिंटर समेत नोट छापने का पूरा सामान बरामद किया गया। इन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, वे असली 500 रुपये के नोटों को स्कैन कर नकली नोट तैयार करते थे और फिर इन्हें भीड़भाड़ वाले इलाकों या छोटे दुकानदारों के पास छोटी खरीदारी कर चलाते थे। नकली नोट देकर वे असली नोटों में छुट्टा पैसे वापस ले लेते थे, जिससे इन्हें फायदा होता था। बताया जा रहा है कि, मुख्य अरोपी मोहित और निखिल कुमार पहले भी नकली नोट बनाने और चलाने के मामलों में हिमाचल प्रदेश में जेल जा चुके हैं। मोहित पर दुष्कर्म का मामला भी दर्ज है, जबकि अनंतबीर, जो सेना से बर्खास्त हो चुका है, लूट के आरोप में पहले जेल जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी में सौरभ पुत्र जसबीर, सहारनपुर, निखिल कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार, सहारनपुर, अनंतबीर पुत्र जिले सिह, हापुड़, नीरज पुत्र राजेश, सहारनपुर, मोहित पुत्र राजेन्द्र, सहारनपुर व विशाल पुत्र राजेश, सहारनपुर शामिल हैं। इस अभियान को सफल बनाने वाली पुलिस टीम में एएसपी जितेन्द्र मेहरा, प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी, और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।