हल्द्वानी। उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज 9 जुलाई शनिवार को जनपद नैनीताल में रेड अलर्ट जारी कर भारी बारिश की संभवना जताई हैं। आज सुबह से हल्द्वानी के भारी बारिश हो रही हैं, जिससे शहर में जगह-जगह जल भराव की स्थित उत्पन्न हो गई है। इसके यह पता चला है कि नगर निगम मात्र खानापूर्ति के लिए ही शहर के नाले साफ कराए थे। जबकि बारिश से पहले बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे, कि अगर कोई आपदा ना आए तो उसके अलावा सामान्य रूप से पानी की निकासी की व्यवस्था करा दी गई है, परंतु अब पहली बारिश में ही जनता को परेशानी का सामना है। वही हम आपको समाचार के माध्यम से शहर में हुई बारिश के बाद के कुछ हालात बताते हैं।
हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित श्री राम कैंसर हॉस्पिटल के बाहर जमा पानी सफाई व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगता है, तथा वहां काफी जल भराव भी देखा गया, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वही डॉ० सुशीला तिवारी अस्पताल के पीछे बहने वाली नहर भी काफी उफान पर थी, तथा नहर का पानी घरों में भी घुस गया था, जिससे कि घरेलू सामान का काफी नुकसान हुआ है। इधर नैनीताल रोड एवं कालाढूंगी रोड पर भी काफी जल भराव देखा गया, जिससे वहां से गुज़र रहे कुछ वाहनो में पानी अंदर चले जाने की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इसी के साथ देखने में आया है कि सीवर का पानी भी बारिश के पानी के साथ मिलकर सड़क पर बह रहा है।