संवाददाता- अरक़म सिद्दीक़ी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वार्ड नं0 29 में निवासरत जनता ने वार्ड नं0 29 पार्षद प्रतिनिधि रूमी वारसी के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता जल संस्थान हल्द्वानी को वार्ड न० 29 उजाला नगर में विगत तीन माह से नही आ रहे पानी की समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जून माह में जल संस्थान द्वारा धोबी घाट नलकूप से एक नई लम्बी पेयजल लाइन वार्ड न० 30 नूरी मस्जिद तक डाली थी, तभी से वार्ड न० 29 उजाला नगर में पेयजल ना आने की समस्या बनी हुई है।
जिससे सैकड़ों लोगों को गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा इस नई लाइन को सीधे न जोड़कर पूर्व की पुरानी लाइन से जोड़ दिया गया है, जहाँ पर बॉल भी लगाया गया है, जिसके संचालन में भी लापरवाही की जा रही है।
साथ ही उन्होंने कहा इस समस्या का मौका मुआयना कर इस समस्या का त्वरित एवं स्थायी समाधान करने की करें, अन्यथा हम विभाग के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होगें।
ज्ञापन देने वालों में पार्षद प्रतिनिधि रूमी वारसी, मोहम्मद शाकिर, बूंदन शाह, मोहम्मद मोबीन, विसालउद्दीन, सरफराज, मोहम्मद सदाकत व अन्य वार्डवासी मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें