- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025: 4568 पदों में से 2183 निर्विरोध, 182 परिणाम घोषित
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की मतगणना के बीच अब तक के नतीजे चुनावी तस्वीर को धीरे-धीरे स्पष्ट कर रहे हैं। जनपद भर में कुल 4568 पदों के लिए हो रहे चुनाव में 2183 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, वहीं अब तक 182 पदों पर परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर, रुद्रपुर, काशीपुर और जसपुर विकासखंडों में मतगणना की प्रक्रिया तेजी से जारी है। अब तक ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य जैसे विभिन्न पदों के लिए कई सीटों पर चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं। मतगणना के आंकड़े दर्शाते हैं कि सबसे अधिक निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशी खटीमा (371) और सितारगंज (425) से रहे हैं, जबकि बाजपुर और जसपुर जैसे क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा अधिक देखने को मिल रही है।


ग्राम पंचायत सदस्य और प्रधान पदों पर भी कई जगहों पर करीबी मुकाबले देखे जा रहे हैं। बाजपुर में अब तक 49 पदों पर प्रत्याशी निर्वाचित घोषित किए गए हैं, जो जिले में सबसे अधिक है। वहीं गदरपुर, रुद्रपुर और काशीपुर में अब तक क्रमशः 25, 14 और 17 प्रत्याशी विजयी घोषित हुए हैं। राजनीतिक दृष्टिकोण से यह चुनाव इस बार और भी रोचक हो चला है क्योंकि कई जगहों पर परंपरागत राजनीतिक दलों के अधिकृत या समर्थित प्रत्याशियों को निर्दलीय उम्मीदवारों ने कड़ी चुनौती दी है। इस बार पंचायत चुनावों में स्थानीय मुद्दे, जातीय समीकरण और पारिवारिक पकड़ मुख्य भूमिका निभा रही है। मतगणना अभी जारी है और आने वाले घंटों में जिले की राजनीतिक तस्वीर और अधिक स्पष्ट होगी। सभी प्रमुख विकासखंडों से चुनाव परिणामों की रफ्तार तेज हो रही है और देर शाम तक बड़ी संख्या में परिणाम घोषित होने की उम्मीद है।






