हल्द्वानी। शहर में इन दिनों विद्युत विभाग के द्वारा लॉपिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसके लिए विद्युत विभाग शहर में घंटो के हिसाब से विद्युत वितरण बंद कर दे रहा है। वही देखने मे आ रहा है कि विद्युत विभाग के ठेकेदार के द्वारा बिना सुरक्षा मापदंडों का खयाल रखते हुए लॉपिंग का कार्य कराया जा रहा है।
आज 13 अक्टूबर गुरुवार को विद्युत विभाग के ठेकेदार के द्वारा विद्युत वितरण बंद करके नैनीताल रोड स्नैक्स के पास लॉपिंग का कार्य कराया जा रहा था, जिसमें एक युवक लॉपिंग करते हुए पीठ के बल नीचे गिर गया, जिसमें वह घायल हो गया, तथा उसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। घायल युवक ने अपना सरताज (उम्र 17) पुत्र आसिम निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर बताया।
अधिशासी अभियंता बीसी भट्ट ने बताया कि आज लॉपिंग के दौरान एक युवक घायल हो गया, जिसका उपचार कराया जा रहा है। वही नाबालिग से लॉपिंग का कार्य कराए जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में मेरे संज्ञान में नही है, और घायल नाबालिग है तो उनकी जाँच कराई जाएगी।