देहरादून। राजधानी देहरादून की रानीपोखरी पुलिस ने एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए युवक की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक शुभम पाल उर्फ चुन्नी के लापता होने के बाद उसका शव शांतिनगर क्षेत्र में एक पुराने सीवर टैंक से बरामद हुआ था। जांच में सामने आया कि मृतक का हत्यारा उसका ही सहकर्मी निकला, जिसने अपमान का बदला लेने के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ऋषभ धीमान उर्फ बाबू (19 वर्ष), निवासी शांतिनगर, रानीपोखरी, मृतक शुभम के साथ एक ही स्थान पर काम करता था। कार्यस्थल पर आए दिन मृतक द्वारा लोगों के सामने अपमानित किए जाने से क्षुब्ध आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने की ठानी।
योजना के तहत आरोपी ने 14 अक्टूबर को शुभम को शराब पिलाने के बहाने अपने साथ मोटरसाइकिल पर ले जाकर पुराने सीवर टैंक के पास बैठाया। वहां शराब पीने के दौरान उसने अपने दो दोस्तों अशोक और प्रवीण को भी बुलाया, ताकि उस पर किसी को शक न हो। जब दोनों दोस्त चले गए और मृतक नशे में था, तब आरोपी ने शुभम को टैंक में धक्का दे दिया। मृतक बचने की कोशिश में टैंक के सरियों में फंस गया, जिसके बाद आरोपी ने उसकी टांगें पकड़कर जोर से नीचे धकेल दिया, जिससे शुभम की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने वादी रमेश चंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर गठित टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की मदद से 17 अक्टूबर को आरोपी ऋषभ धीमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के घटना के समय पहने कपड़े और जूते भी बरामद कर लिए हैं।







