हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र में नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में हरिद्वार पुलिस ने तेज और निर्णायक कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को मात्र 15 घंटे में दबोच लिया। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं संज्ञान लिया और त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए। घटना की संवेदनशीलता जिसमें अलग-अलग समुदाय के लोग शामिल थे, को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी भी की जा रही थी।
शिकायत के अनुसार, 9 अगस्त 2025 को धनपुरा निवासी पीड़िता को गांव के ही अरबिन्द व दो अन्य युवकों ने एंकर फैक्ट्री के पास स्थित सुनसान मकान में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर पकड़े जाने के डर से उसे मकान की छत से नीचे फेंक दिया। घटना के बाद थाना पथरी में संबंधित धाराओं और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कई पुलिस टीमों का गठन कर मैनुअल पुलिसिंग और साक्ष्यों के आधार पर खोजबीन शुरू की गई। नतीजतन, 10 अगस्त को पुलिस ने मुख्य आरोपी अरबिन्द (19) को रेलवे स्टेशन पथरी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों को रवाना कर दिया गया है।






