देहरादून। कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रबनी में आज सुबह एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मोइनुद्दीन पुत्र निहाल अहमद, निवासी धारावाली, के रूप में हुई है। घटना की सूचना पुलिस को कंट्रोल रूम के माध्यम से मिली, जिसके बाद चौकी आईएसबीटी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची।पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने पर मृतक मोइनुद्दीन घर के किचन की चौखट से लटका हुआ मिला।
पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे नीचे उतारा और प्राइवेट वाहन से अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, मोइनुद्दीन मजदूरी करता था और उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। पुलिस ने मृतक का पंचायतनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच जारी है।