
हरिद्वार। बुग्गावाला थाना क्षेत्र में मर्दानगी को लेकर की गई छींटाकशी ने एक युवक को इस कदर गुस्से से भर दिया कि उसने 36 वर्षीय युवक की नृशंस हत्या कर डाली। हत्या के बाद जंगल में छिपे आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। घटना 7 मार्च को हरिपुर टोंगिया में हुई, जहां प्रमोद कुमार नामक युवक ने गांव के ही शिशु कुमार पर प्राइवेट पार्ट में गन्ने का डंडा डालकर बेरहमी से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि मृतक समलैंगिक प्रवृत्ति का था और आरोपी को लंबे समय से अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था।

जब प्रमोद ने इनकार किया, तो शिशु ने गांव में उसकी मर्दानगी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए, जिससे गुस्से में आकर प्रमोद ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन वह वारदात के बाद जंगल में छिप गया था। एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम ने 8 मार्च की रात को बंंदरजूड के जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर प्रमोद को धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गन्ने का डंडा भी बरामद कर लिया गया। आरोपी प्रमोद (22) को मर्डर और अप्राकृतिक कृत्य से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।