भीमताल। नैनीताल पुलिस ने स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसका वाहन सीज कर दिया। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिलेभर में ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरस्पीडिंग, रैश ड्राइविंग और स्टंट करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में भीमताल पुलिस ने सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी करने की शिकायत मिलने पर युवक को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मो. साबिर (निवासी गोरखपुर, भीमताल, उम्र 20 वर्ष) को चिह्नित कर थाने बुलाया और उसकी स्कूटी (UK04AF4693) को सीज कर दिया। पुलिस ने युवक की काउंसलिंग करते हुए भविष्य में इस तरह के खतरनाक कृत्यों से बचने की सख्त चेतावनी दी। युवाओं से अपील की गई है कि वे सड़क पर स्टंटबाजी और रैश ड्राइविंग से बचें, जिससे न केवल उनकी बल्कि अन्य राहगीरों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। पुलिस ने दोहराया कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






