संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक समाचार प्राप्त हुआ है, जहाँ जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर शहर में दो जगह माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में छात्र एमबीबीएस डॉक्टरो के लगातार कोविड-19 पॉजिटिव निकले के बाद आज रविवार 29 अगस्त को जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने शहर में दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए, जिनमें मेडिकल कॉलेज के छात्रावास संख्या 1 व 2 को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया हैं। साथ ही उसके आस-पास की सारी गतिविधियों को भी अगले आदेशो तक रोक दिया गया है। वही किसी बाहरी व्यक्ति की आने जाने पर भी रोक लगाई गई है।
इधर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन अग्रिम आदेशों तक लागू रहेंगे। जब तक वहां पर स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि जो छात्र कोविड से पॉजिटिव आए हैं, उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और सैंपल लिए जा रहे हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें