संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। 59 विधानसभा हल्द्वानी उत्तराखंड की हॉट सीटों में से एक हैं। हल्द्वानी विधानसभा में लगभग 1 लाख 50 हज़ार मतदाता हैं, जिसमें से लगभग 50 हज़ार मतदाता मुस्लिम समुदाय के है। मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं पर अपना वर्चस्व कायम करने के लिए सभी राजनैतिक दल अपने पूरा ज़ोर आज़मा रहे हैं, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे हल्द्वानी विधानसभा का चुनाव केवल मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बनभूलपुरा में ही सिमट कर रह गया हो। आपको बता दें कि कांग्रेस, सपा, एआईएमआईएम के बीच ही बनभूलपुरा का चुनाव सिमटता नज़र आ रहा है, तीनों पार्टियां एवं उनके नेता अपने आप को मुस्लिम समुदाय का हितेषी दिखाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
इसी बीच विगत दिवस शुक्रवार को बनभूलपुरा संघर्ष समिति के संयोजक उवैस राजा ने बनभूलपुरा नई बस्ती स्थित एक निजी मैरिज हॉल में महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र में बनभूलपुरा को किसी भी तरह की कोई भी सुविधा नही दिया जाना मुख्य मुद्दा रहा। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी एवं एआईएमआईएम पार्टी के घोषणा पत्रों को भी लोगो के सामने रखा और अपील की कि आपके दिन-रात जो काम आए आप लोग उसको अपना मतदान करे।
राजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के द्वारा अपने घोषणा पत्र में बनभूलपुरा की कोई भी समस्या को नही रखा, जैसे रेलवे द्वारा लगाए गए खंबे हटे, अस्पताल, डिग्री कॉलेज, मालिकाना हक, ट्रंचिंग ग्राउंड आदि किसी बात का कोई भी ज़िक्र तक नहीं किया हैं। इसलिए अपना मतदान का प्रयोग अपने विवेक से करे। उन्होंने कहा कोविड-19 संक्रमण के दौरान लगे पहले लॉकडाउन में बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगो ने जो परेशानियों उठाई है, उसको ध्यान में रखते हुए अपने मतदान का सही प्रयोग करें। उन्होंने कहा जो व्यक्ति आपके लिए हर समय उपलब्ध हो ऐसे ही व्यक्ति का चयन करें।
आपको बता दें कि उवैस राजा बनभूलपुरा संघर्ष समिति के संयोजक होने के साथ-साथ कांग्रेस के एक झुझारू कार्यकर्ता भी है, इसके अलावा उवैस राजा को राजनैतिक क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष रणजीत रावत का आशीर्वाद प्राप्त है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें