- रात के अंधेरे में गाड़ियों से फेंका जा रहा कचरा, अब लगे कैमरे करेंगे निगरानी
हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी ने सार्वजनिक स्थानों पर चोरी-छिपे कूड़ा डालने वालों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। शहर में लागू डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण प्रणाली के बावजूद कुछ लोग रात के अंधेरे में गाड़ियों से कचरा फेंककर न केवल सफाई व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं, बल्कि शहर की स्वच्छता को भी गंदगी में बदल रहे हैं। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने माना कि मंडी बाईपास, चंबल पुल और शहर के अन्य इलाकों में लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग नियमों को ताक पर रखकर सार्वजनिक स्थलों को कूड़ाघर बना रहे हैं।
इसके जवाब में नगर निगम ने ऐसे संवेदनशील स्थानों पर अब सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा है कि यदि अब कोई व्यक्ति कैमरे में कूड़ा फेंकता हुआ पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शहरवासियों से पुनः अपील की है कि वे डोर-टू-डोर कलेक्शन सेवा का उपयोग करें और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग दें। नगर निगम का यह कदम स्वच्छता अभियान को मजबूत बनाने की दिशा में एक निर्णायक पहल माना जा रहा है।






