संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। थानाध्यक्ष मुखानी सुशील कुमार के द्वारा बताया गया कि बिठौरिया नंबर 1 मुखानी निवासी आगुंतक विक्रम सिंह बिष्ट पुत्र स्व० राजेंद्र सिंह ने थाना पुलिस को एक सूचना दी।
जिसमे उसने कहा कि विगत 17 अगस्त को वहां भगवानपुर तिराहे पर सब्जी खरीदने गया, कि अचानक उसकी स्कूटी UK04X-5483 को कोई चोरी कर ले गया।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना मुखानी पुलिस चीता मोबाइल नरेंद्र राणा व राजेश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर आस-पास के लोगों से पूछताछ की, साथ ही घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए।
इस दौरान उक्त जगह पर इस प्रकार की कोई घटना नहीं होना पाई गई, तो शिकायतकर्ता आगुंतक से थाना मुखानी पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह नशे में अपनी स्कूटी कहीं छोड़ गया है तो वह नहीं मिल पा रही थी।
जिस पर चीता पुलिस द्वारा आस-पास खोजबीन शुरू की गई व आने जाने वाले लिंक रोड़ो को भी चेक किया गया, तो ऊंचा पुल ढलान के नीचे शिकायतकर्ता की स्कूटी खड़ी हुई मिली।
पुलिस ने झूठी सूचना देने पर शिकायतकर्ता आगुंतक विक्रम सिंह बिष्ट का पुलिस एक्ट में 10 हज़ार रुपये का चालान किया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें