संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब के द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया कि विगत 29 नवम्बर 2021 को उनके समक्ष एक प्रार्थना पत्र साहिबा सैफी पुत्री जाकीर हुसैन निवासी शनिबाजार रोड़ मण्डी गेट हल्द्वानी जिला नैनीताल द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में हल्द्वानी डिग्री काॅलेज के प्रधानाचार्य, यूनिवर्सिटी के अधिकारी व विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर पर गम्भीर आरोप लगाये गये। साहिबा द्वारा बताया गया कि वर्ष 2020 में उत्तराखण्ड मदरसा परिषद देहरादून से आलिम (इण्टर मीडिएट) की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की थी।
साहिबा मोती राम बाबू राम स्नानकोत्तर महा विद्यालय हल्द्वानी में स्नातक में प्रवेश लेना चाहती थी, लेकिन उसको प्रवेश से वंचित रखा जा रहा है और अधिकारियों द्वारा ये भी कहा गया कि मदरसा बोर्ड की मान्यता फीस जमा नही कराई गयी है। जिसके कारण सचिव उत्तराखण्ड विद्यालय परिषद रामनगर ने अपने समकक्षता सूची से हटा दिया है। जिस कारण पूरे उत्तराखण्ड में एक हजार छात्र-छात्राऐ प्रवेश से वंचित रह सकती है, मामला एक हजार बच्चो के भविष्य का था, अल्पसंख्यक आयोग ने इसे गम्भीरता से लिया प्रार्थना पत्र को दर्ज किया गया।
सम्बन्धित विभाग निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखण्ड सरकार रजिस्ट्रार मदरसा बोर्ड, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मण्डल, सचिव उत्तराखण्ड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर सम्बन्धित प्रधानार्च डिग्री काॅलेज को नोटिस जारी किया और निर्देश दिया गया। डिग्री कालेज हल्द्वानी को निर्देशित किया कि दिये गये प्रार्थना पत्र के निस्तारण करते हुए साहिब को तुरन्त प्रवेश दिया जाये प्रवेश दो दिन के अन्दर देकर आयोग में अवगत कराने का कष्ट करे व सम्बन्धित पत्रावली के आधार पर मदरसा बोर्ड द्वारा शुल्क जमा करायी गयी किसी भी पत्रावली को व्यक्तिगत आधार ना बनाये नही तो आयोग संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित विभागो पर कार्यवाही करने पर मजबूर होगा जिस पर उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखण्ड तुरन्त संज्ञान लिया गया दिनांक 30 नवम्बर 2021 पंत्राक डिग्री प्लान/4551/2021-22 को संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित प्रधानाचार्य द्वारा आयोग के आदेश का पालन करते हुए साहिबा को प्रवेश दिया।
नवाब ने बताया साहिबा के आयोग में आने से एक हजार बच्चों का भविष्य सुरक्षित हुआ। उन्होंने बताया की शिक्षा के क्षेत्र में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओ को हर वो प्रयास किया जायेगा जिनके लिए शिक्षा की गारंटी, स्कालरशीप, छात्रवृति कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित नही रह सकता छात्रो की शिक्षा के लिए उनकी मद्द के लिए हर प्रयास किया जायेगा। ऐसी घटनाओ की शिकायते आयोग को प्राप्त होगी तो आयोग उसपर कार्यवाही करेगा। सम्बन्धित अधिकारी को ये चेतावनी भी दी गयी है किसी भी छात्र का भविष्य खराब ना हो जो भी अधिकारी बच्चोे के शिक्षा के भविष्य से खिलवाड़ करेेगे उनके लिए सरकार ने आयोग गठित किया है। आयोग ऐसे मामलो में गम्भीर है, आज साहिबा को आयोग के कारण इंसाफ़ मिल पाया, और साहिबा के चेहरे पर मुस्कान भी लोटी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें