हरिद्वार। 9 मई की रात रानीपुर मोड़ स्थित होटल विनायक के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां गोली चलने की सूचना 112 कंट्रोल रूम को मिली। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि सुमित चौधरी नामक युवक, जो मनीष राठी के साथ वहां आया था, गोली लगने से घायल हुआ है। प्राथमिक उपचार के लिए उसे सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे भूमानंद अस्पताल बहादराबाद रेफर किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि सुमित और मनीष की कुछ लड़कों के साथ मारपीट हो रही थी, इसी दौरान सुमित ने तमंचे से गोली चलाई, जो उसके ही पैर में लग गई।
घटना में दूसरे पक्ष का युवक अभिनव चौधरी भी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए जीडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुमित का इलाज भी अब वहीं किया जा रहा है। सभी युवक जगजीतपुर, कनखल क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने देर रात घटनास्थल और अस्पताल का निरीक्षण कर तत्काल प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।