देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जनपद अन्तर्गत, ऋषिकेश में गंगा में बीते 19 जून को डूबे एक युवक का शव शुक्रवार को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने बरामद किया है।
एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि आज थाना लक्ष्मण झूला से पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई देने की सूचना मिली। इस पर ढालवाला पोस्ट से मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंच, उक्त शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया। उन्होंने बताया कि उक्त शव की पहचान, 19 जून को गोवा बीच पर स्नान के दौरान डूबे युवक तनुज, उम्र 24 वर्ष, निवासी 62-शिवपुरी, ऋषिकेश के रूप में हुई है।
एसडीआरएफ टीम में मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर, आरक्षी किशोर कुमार, जितेंद्र, सुभाष जोशी, दीपक दबास शामिल रहे।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।